यूनिवर्स हॉस्पिटल के डॉक्टर पर भर्ती युवती से छेड़छाड़ का आरोप, रातभर हंगामा
परिजनों के आक्रोश के बाद पहुंचे हिंदू संगठन, आरोपी डॉक्टर चौकी में बैठाया गया

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के यूनिवर्स हॉस्पिटल में भर्ती एक युवती से अश्लील हरकत और दुष्कर्म के प्रयास का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर नईम पर है।
पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज के दौरान युवती से अश्लील हरकत की और जबरदस्ती करने की कोशिश की। यह घटना 11 जुलाई की दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है।
डरी-सहमी पीड़िता ने अस्पताल में किसी को कुछ नहीं बताया। जब परिजन उसे अस्पताल से छुट्टी कराकर घर लाए, तब उसने पूरा घटनाक्रम साझा किया।
अस्पताल में देर रात तक हंगामा
जानकारी मिलते ही युवती के परिजन यूनिवर्स हॉस्पिटल पहुंचे और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते मामला तूल पकड़ गया और कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंच गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाला मामला
सूचना मिलते ही इज्जतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। प्राथमिक जांच के बाद आरोपी डॉक्टर नईम को कर्मचारी नगर पुलिस चौकी ले जाकर पूछताछ के लिए बैठाया गया।
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
पीड़िता के भाई ने इज्जतनगर थाने में तहरीर देकर बताया कि डॉक्टर ने उसकी बहन के साथ अस्पताल में छेड़छाड़ की और दुष्कर्म का प्रयास किया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती का बयान दर्ज किया जा रहा है और मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाएगी।