फर्जी हस्ताक्षर और भीड़ भड़काने का मामला, नदीम पुलिस रिमांड पर

बरेली। उपद्रव से जुड़े मामले में कोतवाली पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी नदीम को शनिवार को कोर्ट से चार घंटे की रिमांड पर लेकर पूछताछ की। पुलिस ने यह कार्रवाई फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को गुमराह करने के आरोपों के तहत की।
पुलिस के अनुसार उपद्रव से पहले नदीम ने आईएमसी के पदाधिकारी लियाकत के फर्जी हस्ताक्षर कर पत्र तैयार किए थे, जिन्हें लोगों के बीच वितरित किया गया। इन पत्रों में भीड़ एकत्र करने का आह्वान किया गया था और पुलिस प्रशासन को दिए गए पत्र को झूठा बताया गया था।
बताया गया कि 26 सितंबर को मौलाना तौकीर रजा द्वारा ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्ट के बहाने उपद्रव की स्थिति बनी थी। इससे पहले पुलिस प्रशासन को यह भरोसा दिलाया गया था कि कोई भीड़ एकत्र नहीं होगी। इस संबंध में प्रशासन को लिखित पत्र भी सौंपा गया था।
आरोप है कि इसके बाद नदीम ने फर्जी हस्ताक्षरों से तैयार पत्रों के जरिए स्थिति को भड़काने का प्रयास किया। मामले में आईएमसी पदाधिकारी लियाकत की ओर से कोतवाली में नदीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
शनिवार को पुलिस ने कोर्ट की अनुमति से नदीम को रिमांड पर लिया और फर्जी दस्तावेजों व पत्रों को लेकर उससे गहन पूछताछ की। रिमांड अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए कोतवाली परिसर और आसपास पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और पूछताछ के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।






