दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों और लोहे के बांके से हमला, तीन लोग गंभीर घायल

बरेली। थाना ओला क्षेत्र के नूरपुर गांव में आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और लोहे के बांकों से हमला हुआ। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
घायल हिमांशु पुत्र अनिल ने बताया कि उसके परिवार के चाचा नोनी राम बाइक से भूसा लेकर लौट रहे थे। रास्ते में कुर्सी डालकर बैठे अजीत और उसके साथी सीसी सड़क पर बैठे थे। जब नोनी राम ने कुर्सी हटाने को कहा तो अजीत ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया।
हंगामा सुनकर हिमांशु सहित परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे, तो अजीत के पक्ष से शेरपाल, जगतपाल, विपिन, छोटू और जतिन ने भी हमला कर दिया। इस हमले में नोनी राम, हिमांशु, किरण देवी और मुलेंदर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना बीते गुरुवार शाम की बताई जा रही है।