बरेली बवाल : मौलाना तौकीर के करीबी डॉ. नफीस और बेटा गिरफ्तार
SSP का बड़ा खुलासा – नमाज का वक्त बदलकर जुटाई गई थी भीड़, IMC का फेसबुक पेज बना हथियार

बरेली। बरेली बवाल की जांच में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल (IMC) के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता डॉ. नफीस और उनके बेटे फरहान रज़ा खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। SSP अनुराग आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि साजिश के तहत जुमे की नमाज का वक्त बदलकर भीड़ इकट्ठा की गई थी।
नमाज का वक्त बदला, भीड़ मस्जिद से ग्राउंड तक
आमतौर पर जुमे की नमाज शहर की मस्जिदों में 12:30 से 3:30 बजे तक अलग-अलग समय पर होती है। लेकिन बवाल वाले दिन एक बजे नमाज अदा कराई गई। इसके बाद बड़ी भीड़ नौमहला मस्जिद से निकलकर इस्लामिया ग्राउंड की ओर बढ़ी। SSP ने कहा कि यह सब एक प्लानिंग का हिस्सा था।
CCTV और सोशल मीडिया से मिली अहम सुराग
जांच में पता चला कि शुक्रवार सुबह एक वीडियो अपील वायरल की गई थी। इसके बाद नमाज के वक्त में बदलाव की सूचना अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप्स में फैलाई गई। CCTV और आई-ट्रिपल-सी कंट्रोल रूम से मिले फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है।
IMC का फेसबुक पेज बना साजिश का जरिया
पुलिस के मुताबिक, डॉ. नफीस के बेटे फरहान ने IMC का ऑफिशियल फेसबुक पेज ऑपरेट किया। वहीं से वीडियो अपलोड कर अपील की गई। कुछ देर बाद पोस्ट डिलीट कर दी गई, लेकिन उससे पहले उसका स्क्रीनशॉट वायरल कर दिया गया।
पुलिस की कार्रवाई, कई गिरफ्तारियां
कोतवाली पुलिस ने डॉ. नफीस और फरहान को दबोचा।
बारादरी पुलिस ने शान, मोहम्मद नदीम, रिजवान और अमान को गिरफ्तार किया। बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में दो बदमाश भी पकड़े गए।
बाहरी राज्यों के लोग भी शामिल
SSP अनुराग आर्य ने बताया कि हिंसा में बाहरी राज्यों के लोग भी सक्रिय थे। गिरफ्तार आरोपियों में कुछ शाहजहांपुर, पश्चिम बंगाल और बिहार के रहने वाले हैं। तीन संदिग्ध अन्य राज्यों से जुड़े पाए गए हैं। पुलिस उनकी गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है।