No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

पत्नी के प्यार में टूटा एडवोकेट, जहर खाकर दी जान

No Slide Found In Slider.

बरेली। शहर के कैंट थाना क्षेत्र के चनेहटी में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। पेशे से एडवोकेट रहे कमल कुमार सागर (37 वर्ष) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी के किसी अन्य युवक के साथ भाग जाने के बाद से वह गहरे मानसिक अवसाद में थे। सोमवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

 पत्नी इंस्टाग्राम पर बनी थी दोस्त, फिर छोड़ गई दो बच्चे

जानकारी के अनुसार, एडवोकेट कमल कुमार सागर पुत्र राजेन्द्र सागर उर्फ भगत जी, निवासी चनेहटी, थाना कैंट, बरेली थे। कुछ महीने पहले उनकी पत्नी कोमल की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अमर कुमार पुत्र जयपाल सिंह, निवासी झिंझाना, जनपद शामली (मुजफ्फरनगर) से दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं और कोमल अपने पति और परिवार को छोड़कर अमर कुमार के साथ चली गई।

उसने अपने दोनों मासूम बेटों दिव्यांश (5 वर्ष) और शिवांश (3 वर्ष) को पति के पास छोड़ दिया था।

सुसाइड नोट में पत्नी सहित कई लोगों को ठहराया जिम्मेदार

26 अक्टूबर (रविवार) की सुबह करीब 10:30 बजे एडवोकेट कमल ने सल्फ़ाज पाउडर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने तुरंत उन्हें डेलापीर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आईसीयू में इलाज के दौरान सोमवार सुबह 3 बजे उनकी मौत हो गई।

मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने पत्नी कोमल सहित कई लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

 पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना कैंट पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सुसाइड नोट की सामग्री के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button