बरेली कॉलेज की कंप्यूटर विभाग की टीम Nova_Minds का Smart India Hackathon 2025 ग्रैंड फिनाले के लिए चयन

बरेली। बरेली कॉलेज के कंप्यूटर विभाग ने राष्ट्रीय स्तर पर एक और शानदार उपलब्धि दर्ज की है। कॉलेज की टीम “Nova_Minds” का चयन Smart India Hackathon (SIH) 2025 के ग्रैंड फिनाले के लिए हुआ है। यह उपलब्धि इसलिए खास है क्योंकि इस वर्ष हैकाथॉन में देशभर से 13,91,884 छात्रों की भागीदारी रही, जिनकी 68,766 टीमों ने अपने अभिनव समाधान प्रस्तुत किए। इन्हीं में से चुनिंदा टीमों को अंतिम दौर के लिए चुना गया है और इनमें बरेली कॉलेज की Nova_Minds भी शामिल है।
टीम का नेतृत्व सोहम शर्मा (Team Leader) कर रहे हैं। अन्य सदस्य हर्षित मिश्रा, ऋचा जोशी, संगम वशिष्ठ, Tanya और सुहानी सिंह ने मिलकर अपने इनोवेटिव प्रोजेक्ट पर उत्कृष्ट कार्य किया।
DevXSkill द्वारा आयोजित कॉलेज-स्तरीय SIH हैकाथॉन में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टीम को राष्ट्रीय स्तर के लिए नामित किया गया था। अब उन्हें 8 से 12 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले ग्रैंड फिनाले में अपना नवाचार प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा।
“कॉलेज का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया”
कंप्यूटर साइंस एवं प्रौद्योगिकी विभाग की प्रभारी डॉ. रोमा सक्सेना ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा“टीम Nova_Minds ने बरेली कॉलेज का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है। हमारे छात्र तकनीकी नवाचार में अत्यंत प्रतिभाशाली हैं, यह चयन उसी का प्रमाण है।”कॉलेज के डायरेक्टर एवं चीफ प्रॉक्टर ने भी टीम को इस अद्वितीय उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और फाइनल राउंड के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।






