Bareilly: ग्राम प्रधान पर सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप

बरेली। बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव सैदपुर कुर्मियान में ग्राम प्रधान बगेश पटेल पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगा है। गांव के ही निवासी कालीचरन ने संपूर्ण समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी बरेली को शिकायत पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने ग्राम प्रधान की दबंगई और अनदेखी की बात कही है।
दबंगई से कर रहा है कब्जा – पीड़ित का आरोप
गांव सैदपुर कुर्मियान निवासी कालीचरन ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान बगेश पटेल एक दबंग व्यक्ति है, जो गांव की सरकारी भूमि पर जबरन कब्जा कर रहा है। कालीचरन ने बताया कि उन्होंने इससे पहले भी कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र दिए, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
संपूर्ण समाधान दिवस पर की गई शिकायत
कालीचरन शुक्रवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे और उपजिलाधिकारी बरेली को पूरी घटना से अवगत कराया। उनका कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो गांव में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।
प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल
पीड़ित कालीचरन का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक ग्राम प्रधान के खिलाफ कोई कानूनी कदम नहीं उठाया गया है। इससे उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद कमजोर पड़ती जा रही है। उन्होंने प्रशासन से सरकारी जमीन को मुक्त कराए जाने और ग्राम प्रधान पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।






