खजुरिया घाट में नई परंपरा को लेकर आक्रोश, एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

बरेली। ग्राम खजुरिया जुल्फी कार में 19 अगस्त को निकाले गए चादर जुलूस को लेकर हुए विवाद के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष देवेश पटेल के नेतृत्व में हिंदू समाज के लोगों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर पुलिस कार्रवाई पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि विवाद के दौरान पुलिस ने एकतरफा लाठीचार्ज कर निर्दोष लोगों को घायल कर दिया, जिससे समाज में भय और आक्रोश व्याप्त है। हिंदू नेताओं ने कहा कि पुलिस की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और क्षेत्र में तनाव बढ़ा है।
उन्होंने मांग की कि घटना की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। साथ ही घायलों को चिकित्सीय सुविधा और उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर सूर्य प्रकाश, पुनीत शर्मा, अमन विलक, प्रदीप शख्धार, मुकेश सिंह, मुकेश चन्द्र शर्मा, प्रशांत मिक्षा, राजेश कुमार, शिव कुमार आदि मौजूद रहे।