
बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के अंर्तगत महेशपुरा में रहने वाले एक युवक का सैम्पल पॉजिटिव आया है। प्राइवेट लैब की रिपोर्ट में युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि सर्विलांस प्रभारी रंजन कुमार गौतम ने की है। उक्त युवक ने स्टेडियम रोड स्थित एक अस्पताल में खुद को दिखाया था। कोरोना पॉजिटिव केस के सामने आने पर डीएम का कहना है कि सरकारी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही क्षेत्र को हॉटस्पाट बनाया जाएगा। आपको बता दे कि पीलीभीत के युवक और फरीदपुर की महिला की निजी लैब की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जबकि सरकारी लैब की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जिसके बाद प्रशासन के सामने भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
ब्यूरो रिपोर्ट बरेली लाइव भारत टीवी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड