बोनट पर टांगकर कई किलोमीटर तक दौड़ाई कार…होमगार्ड की जान से खिलवाड़ करने वाला चालक गिरफ्तार, बोला – जल्दबाजी में हो गई गलती
मिशन कंपाउंड में गिराया होमगार्ड, पीछा कर पुलिस ने धर दबोचा आरोपी

बरेली। सावन माह के ट्रैफिक डायवर्जन के बीच नया चौपुला पुल पर शनिवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक कार चालक ने वन-वे में घुसने से रोके जाने पर होमगार्ड को बोनट पर टांग लिया और शहर की सड़कों पर कई किलोमीटर तक उसे यूं ही घुमाता रहा। पुलिस की पीछा करने के बावजूद वह नहीं रुका और मिशन कंपाउंड इलाके में होमगार्ड को नीचे गिराकर फरार हो गया। देर रात आरोपी को करगैना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
वन-वे में घुस रही थी कार, रोकने पर बढ़ा दी रफ्तार
नया चौपुला पुल के नीचे शनिवार की रात ट्रैफिक डायवर्जन के तहत यातायात पुलिस की ड्यूटी लगी थी। टीएसआई गजेंद्र सिंह के साथ ड्यूटी कर रहे होमगार्ड अजीत कुमार सिंह (35) ने एक कार को वन-वे में घुसने से रोकने की कोशिश की। लेकिन चालक ने गाड़ी की स्पीड और तेज कर दी, जिससे जान बचाने के लिए अजीत कुमार बोनट पर चढ़ गए।
पुलिस को चकमा देकर दौड़ाता रहा गाड़ी, फिर भागा
चालक कार लेकर चौपुला पुल से बदायूं रोड की ओर भागा। पीछे से ट्रैफिक पुलिस ने पीछा किया, लेकिन आरोपी ने रास्ता बदलकर कार चीनी मिल की तरफ मोड़ दी और वहां पुलिस की कार में टक्कर मार दी। इसके बाद फिर से चौपुला पुल पार कर शहर की ओर दौड़ गया। अंत में मिशन कंपाउंड पहुंचकर कार की रफ्तार धीमी की और होमगार्ड को नीचे गिरा दिया, फिर कार लेकर फरार हो गया।
वीडियो में बोला – जल्दबाजी में हो गई गलती
पुलिस ने रातभर चले ऑपरेशन में कार नंबर से आरोपी की पहचान दक्ष श्रीवास्तव (निवासी करगैना, सुभाषनगर) के रूप में की। नाकाबंदी के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस कस्टडी में आरोपी का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहता नजर आया – “जल्दबाजी में गलती हो गई।”