
बरेली। अशोक सम्राट नगर में बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यहां विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) और ठेकेदार पर आरोप है कि उन्होंने 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने के नाम पर मोटी रकम वसूल कर अपने चहेतों को फायदा पहुंचाया।
मोहल्लेवासियों का कहना है कि पहले यह लाइन कुछ घरों के पीछे से गुजरती थी, लेकिन अब उसे हटाकर जानबूझकर उनके घरों के सामने से निकाला जा रहा है, जिससे पूरे मोहल्ले पर खतरा मंडरा रहा है। लोग इस फैसले का जमकर विरोध कर रहे हैं और मुख्य अभियंता से लिखित शिकायत की।
जानबूझकर हमारी गली पर डाला गया खतरा
शिकायत में कहा गया है कि यह लाइन उन लोगों की गली से होकर जानी चाहिए थी जिन्होंने पैसे देकर लाइन हटवाई, लेकिन जेई और ठेकेदार ने सांठगांठ कर लाइन को हमारी गली से घुमवा दिया। अब यह लाइन छोटे बच्चों के खेलने के स्थान और आम रास्ते के बिल्कुल ऊपर से गुजर रही है।
हाल ही में निलंबित हुआ था अधिशासी अभियंता, लेकिन भ्रष्टाचार जारी!
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही इसी क्षेत्र के अधिशासी अभियंता को निलंबित किया गया था, लेकिन इसके बावजूद विभाग के निचले स्तर पर भ्रष्टाचार जारी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब एक बार कार्रवाई हो चुकी है, तो फिर दोबारा वही खेल कैसे हो रहा है?
प्रिया वर्मा (मोहल्लेवासी): “हमारे बच्चों की जान को खतरे में डाल दिया गया है। जब लाइन उनकी गली से जा सकती थी तो हमारी गली में क्यों लाई गई?”
एके सिंह (मोहल्लेवासी): खुला भ्रष्टाचार हो रहा