देसी शराब ठेके के पास संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, सल्फास व शराब की पुड़िया मिली

भुता (बरेली)। कस्बा भुता में उस वक्त सनसनी फैल गई जब देसी शराब ठेके के पास दुकानों के पीछे एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।
मृतक की जेब से मिला मोबाइल फोन पुलिस के लिए सुराग बना। पुलिस ने मोबाइल से संपर्क कर परिजनों को बुलाया। मृतक की पहचान ग्राम बरखेड़ा निवासी धनपाल सिंह (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई, जिसकी शिनाख्त उसके बेटे ने मौके पर पहुंचकर की।
शराब की बोतल और सल्फास की पुड़िया मिली
मौके से सल्फास की पुड़िया, दारू की पाउच और मोबाइल बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाया हो, हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
शव मिलने की सूचना पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया।
क्या आत्महत्या, या कुछ और?
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मौत आत्महत्या से हुई या किसी अन्य कारण से। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।