No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

नाथ नगरी बरेली में सावन की शुरुआत आज: शिवभक्ति में डूबे बाबा के सात दरबार, उमड़े श्रद्धालु

No Slide Found In Slider.

देवेंद्र पटेल, बरेली

बरेली। सावन के पवित्र पहले सोमवार पर बरेली की नाथ नगरी शिवभक्ति में रंग गई है। हरिद्वार, गढ़मुक्तेश्वर और कछला घाट से लाए गए गंगाजल से श्रद्धालुओं ने सातों नाथ मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। तड़के चार बजे से ही मंदिरों में लंबी कतारें लग गईं। “हर हर महादेव” के जयकारों से माहौल शिवमय हो उठा।

बरेली को नाथ नगरी इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां चारों दिशाओं में भगवान शिव के सात प्राचीन नाथ मंदिर स्थित हैं, जिनसे लाखों भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है। सावन और शिवरात्रि जैसे पर्वों पर यहां का वातावरण भक्ति और चमत्कारों से भर जाता है।

बनखंडी नाथ मंदिर: जहां शिवलिंग को हाथी भी न हिला सके

बरेली के जोगी नवादा स्थित बाबा बनखंडी नाथ मंदिर का इतिहास पौराणिक और अद्भुत है। मान्यता है कि मंदिर की स्थापना राजा द्रुपद की पुत्री और पांडवों की पत्नी द्रौपदी ने की थी। कहा जाता है कि द्वापर युग में औरंगजेब के सिपाहियों ने सैकड़ों हाथियों से शिवलिंग को जंजीरों में जकड़कर तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन शिवलिंग अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ और हाथी वहीं ढेर हो गए। मंदिर के संरक्षक संजीव शर्मा के अनुसार यह स्थान पहले बनखंड क्षेत्र कहलाता था, इसलिए यहां के शिव को बनखंडी नाथ कहा जाता है।

इस मंदिर के गर्भगृह में विशाल शिवलिंग के साथ-साथ 108 छोटे शिवलिंग भी स्थापित हैं, जो इसे विशेष बनाते हैं। तालाब के मध्य में विराजमान शिव की यह आकृति भक्तों को भक्ति और चमत्कार दोनों का अनुभव कराती है।

नाथ मंदिरों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

सावन के पहले सोमवार को इन प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली:

बाबा अलखनाथ मंदिर

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर

बाबा बनखंडी नाथ मंदिर

बाबा धोपेश्वर नाथ मंदिर

श्री तपेश्वर नाथ मंदिर

श्री मढ़ीनाथ मंदिर

श्री पशुपति नाथ मंदिर

इन मंदिरों की अपनी अलग-अलग विशेषता और पौराणिक महत्व हैं। बरेली को “नाथनगर” के रूप में भी जाना जाता है। शिवभक्तों का विश्वास है कि इन मंदिरों में दर्शन मात्र से भोलेनाथ भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण कर देते हैं।

प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर समितियों की ओर से सुरक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य सेवा, पार्किंग और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई। पुलिस फोर्स तैनात की गई और जगह-जगह वालंटियर्स को भी लगाया गया।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button