कोचिंग से लौट रहे छात्र पर जानलेवा हमला, मरा छोड़कर भागे

बरेली। बदायूं स्थित फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के एक गांव में रंजिश के चलते छात्र को घेरकर मंगलवार शाम को जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी उसे मरा समझकर छोड़कर भाग गए। सूचना पर पहुंचे परिजन खून से लतपथ छात्र को थाने ले गए जहां से उसे इलाज के लिए भेजा गया। इस पूरे घटनाक्रम की किसी ने वीडियो बना ली और गुरुवार को उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो उसे बेरहमी से पीटते कुछ लोग नजर आ रह हैं। एक व्यक्ति कह रहा है जान से मार दो। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की थोड़ी सी लापरवाही से ही बड़ी घटना हो जाती है। ऐसा ही एक मामला फैजगंज थाना क्षेत्र के गांव खजुरिया का सामने आया है। यहां की रहने वाली मिथलेश कुमारी ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से उसकी रंजिश चल रही है। इसी रंजिश में उनके बेटे सुमित पर पहले भी हमला हो चुका है। शिकायती पत्र देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। बेटा मंगलवार की शाम छह बजे कोचिंग पढ़कर लौट रहा था। वह गांव के तिराहे पर पहुंचा तो गांव के ही पांच-छह लोगों ने उसे घेर लिया और जानलेवा कर दिया।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति कह रहा है कि जान से मार दो। हमला करने वालों में महिला पुरुष व युवक दिख रहे हैं। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपियों को ललकारा इसके बाद छात्र को मरा जानकर भाग गए।
सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में उसे थाने ले गए। पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही इलाज को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।






