निर्माणाधीन बिल्डिंग के पीछे खेत में मिला सड़ा-गला शव, इलाके में सनसनी

बिथरी चैनपुर (बरेली)। नरियावल में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के पीछे खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव पूरी तरह सड़-गल चुका था। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बरेली-शाहजहांपुर रोड पर स्थित नरियावल में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में तैनात चौकीदार अमित मिश्रा बुधवार दोपहर खेत में गाय देखने गया था। तभी उसकी नजर एक लावारिस शव पर पड़ी। घबराकर उसने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर बिथरी चैनपुर थाने के इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव की हालत बेहद खराब थी, जिससे अंदेशा है कि उसकी मौत करीब एक सप्ताह पूर्व हुई होगी।
शिनाख्त नहीं हो सकी, जांच जारी
इंस्पेक्टर शुक्ला ने बताया कि शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास के थानों को सूचना भेज दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत की असल वजह रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी।