उत्तरप्रदेशबरेली
बरेली में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आकर ऑटो सवार महिला और मासूम बेटे की मौत, तीन घायल
गलत दिशा से आ रही कार से बचने के प्रयास में हुआ हादसा, मौके से फरार हुए दोनों ट्रक और कार चालक

बरेली, फरीदपुर। शुक्रवार को बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। गलत दिशा से आ रही एक कार से बचने के चक्कर में ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ गया, और तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो आगे चल रहे एक और ट्रक से भिड़ गया।
इस भीषण हादसे में ऑटो सवार महिला और उसके एक साल के मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
नामकरण रस्म में जा रहे थे, रास्ते में आई काल
जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र के गांव कपूर नगला निवासी जसवीर ऑटो चलाते हैं। शनिवार को उनकी बहन के गांव ढकिया तिवारी में बच्चे का नामकरण कार्यक्रम था, जिसमें “छोछक” (एक पारंपरिक रस्म) के लिए वे कपड़े खरीदने फरीदपुर आए थे।