जिला प्रशासन की शक्ति के बाद जिले में 596 अवैध ई रिक्शा सीज व 882 का चालान

जनपद बरेली में लगातार चल रहे अवैध ई-रिक्शा के चलते कई घटनाएं देखने को मिलती हैं इसका कारण यह भी है कि जनपद में अवैध ई रिक्शा की संख्या दिन-दिन बढ़ती जा रही है जिससे अधिकतर नाबालिक लोगों को ई रिक्शा चलाते हुए देखा जाता है इतना ही नहीं ना तो इन पर लाइसेंस ना ही ट्रैफिक नियम के बारे में कोई जानकारी न होने के कारण रोड पर रॉन्ग साइड में ई रिक्शा दौड़ आते दिखाई देते हैं जिसके चलते एसएसपी के आदेश पर सोमवार को पूरे जिले में ई-रिक्शा के विरुद्ध अभियान चलाया गया. आठ घंटे तक चली इस कार्रवाई में दो हजार से अधिक ई-रिक्शा चालकों की जांच की. इनमें से 1400 से अधिक के विरुद्ध कार्रवाई हुई. 596 ई-रिक्शा को सीज किया गया. सीज होने वाले ई-रिक्शा में 85 ऐसे ई-रिक्शा थे जिन्हें नाबालिग चला रहे थे. बाकी 410 को सीज इसलिए किया गया क्योंकि उन पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी.
एसएसपी के आदेश पर सोमवार को पूरे जिले में ई-रिक्शा के विरुद्ध अभियान चलाया गया। आठ घंटे तक चली इस कार्रवाई में दो हजार से अधिक ई-रिक्शा चालकों की जांच की। इनमें से 1400 से अधिक के विरुद्ध कार्रवाई हुई। 596 ई-रिक्शा को सीज किया गया। सीज होने वाले ई-रिक्शा में 85 ऐसे ई-रिक्शा थे जिन्हें नाबालिग चला रहे थे। बाकी 410 को सीज इसलिए किया गया क्योंकि उन पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि लंबे समय से ई-रिक्शा चालकों की शिकायतें मिल रहीं थी। ऐसे ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अभियान चलाया गया। जिले में कुल चैङ्क्षकग के लिए 76 स्थान चिन्हित किए गए। जहां लगातार आठ घंटों तक चैङ्क्षकग हुई। इस चैङ्क्षकग के दौरान थानावार पुलिसकर्मियों ने कुल 2082 ई-रिक्शा की जांच की। इसमें से कुल 1481 के विरुद्ध कार्रवाई हुई। इस कार्रवाई में 596 ई-रिक्शा को सीज किया गया। बाकी के 882 ई-रिक्शा चालकों के चालान किए गए। क्योंकि इनके पास कोई लाइसेंस नहीं था। सीज होने वाले ई-रिक्शा में 85 ई-रिक्शा को इसलिए सीज किया गया क्योंकि इन्हें नाबालिग चला रहे थे। सबसे ज्यादा ई- रिक्शा सीज करने वाले थानों में अव्वल नंबर पर भोजीपुरा रहा। यहां पर आठ घंटों में कुल 73 ई-रिक्शा को सीज किया गया। इसके बाद दूसरे नंबर पर कोतवाली रहा। यहां पर 62 ई-रिक्शा को सीज किया गया। तीसरे नंबर पर बारादरी रहा यहां पर 52 ई-रिक्शा को सीज किया गया। और चौथे नंबर पर संयुक्त रूप से इज्जतनगर व शीशगढ़ रहे हैं। दोनों ही थाना क्षेत्रों में कुल 42-42 ई-रिक्शा सीज किए गए। एसएसपी अनुराग आर्य का कहना हैं कि ई-रिक्शा के विरुद्ध इसी तरह से अभियान जारी रहेगा। जो भी ई-रिक्शा गलत तरीके से या फिर नाबालिग चलाता हुआ दिखाई दिया उसका ई-रिक्शा तत्काल ही सीज किया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी