मजदूरी से मना करने पर बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

बरेली।थाना सुभाष नगर क्षेत्र की अटलपुरा कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय सेवा रामपाल पर मंगलवार सुबह जानलेवा हमला किया गया। घायल सेवा रामपाल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सेवा रामपाल ने बताया कि उनके मकान के निर्माण कार्य में पड़ोस का युवक बड़े मजदूरी कर रहा था, लेकिन वह काम ढंग से नहीं कर पा रहा था। इस पर सेवा रामपाल ने उसे काम से हटा दिया था। इसी बात को लेकर बड़े ने रंजिश पाल ली।
आरोप है कि मंगलवार सुबह बड़े के बेटे भूपेंद्र ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर सेवा रामपाल पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में सेवा रामपाल को शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं।
परिजन और पड़ोसियों की मदद से घायल को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं परिवार ने सुभाष नगर थाने में लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।