घरेलू कलह बना जानलेवा, युवक ने खाया जहरीला पदार्थ

बरेली। घरेलू विवाद ने एक बार फिर ज़िंदगी पर संकट खड़ा कर दिया। सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने बहन से संपत्ति विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर बताई जा रही है और जिला अस्पताल में उसका इलाज जारी है।
बेलदारी करता है युवक, बहन से चल रहा था जमीन को लेकर झगड़ा
गणेश नगर निवासी जीवन राम (35) पुत्र राधेश्याम, पेशे से बेलदार है। वह दिनभर मेहनत मजदूरी करता है और शाम को घर लौटता है। लेकिन घर लौटते ही उसे मानसिक तनाव झेलना पड़ता था, क्योंकि उसकी अविवाहित बहन कुसुम, जो लंबे समय से बीमार चल रही है, आए दिन मकान और जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद करती थी।
पहले भी हुई थी पुलिस में शिकायत
कुछ दिन पहले कुसुम ने थाने में तहरीर देकर अपने सभी भाइयों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। सुभाष नगर पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता करा दिया था, लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ।
बुधवार देर रात फिर हुआ झगड़ा, खा लिया ज़हर
बुधवार देर रात जब जीवन राम दिनभर की मजदूरी के बाद घर लौटा, तो बहन कुसुम ने एक बार फिर झगड़ा शुरू कर दिया। इससे तंग आकर जीवन राम ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया।
समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया, हालत नाजुक
परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत में देखा तो तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों के अनुसार स्थिति गंभीर बनी हुई है, और इलाज जारी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। यदि हालत में सुधार होता है तो पीड़ित का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।