फायरिंग कर फरार बदमाश पुलिस मुठभेड़ में धरा, पैर में लगी गोली

बरेली। थाना बहेड़ी क्षेत्र में शुक्रवार रात फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी शनिवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार, 10 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे भौना फार्म निवासी जैस मोहम्मद पुत्र रियाज अहमद उर्फ बडला ने गांव के ही गुरनाम सिंह पुत्र सतनाम सिंह पर गोली चला दी थी। बताया गया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई। गुस्से में आरोपी ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली गुरनाम के पेट के ऊपरी हिस्से में लगी थी। फिलहाल घायल गुरनाम का इलाज अस्पताल में चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताया गया है।
इस घटना पर थाना बहेड़ी में मु0अ0सं0 980/25 धारा 109/126(2) बीएनएस बनाम जैस मोहम्मद दर्ज किया गया था।
शनिवार सुबह करीब 6:15 बजे पुलिस टीम चौकी सिरसा क्षेत्र में नौला फार्म के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। जब पुलिस ने पीछा किया, तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी।
घायल बदमाश की पहचान जैस मोहम्मद उर्फ बडला के रूप में हुई, जो कि गुरनाम सिंह पर फायरिंग वाले मुकदमे में वांछित था।
मुठभेड़ स्थल से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।