फरीदपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल, दो गिरफ्तार
एक कांस्टेबल भी घायल, तमंचा, कारतूस, चाकू और दो लूटी बाइक बरामद, दो आरोपी फरार

बरेली। थाना फरीदपुर पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ के बाद लूट और चोरी की वारदातों में वांछित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश को पुलिस की गोली लगी, वहीं बदमाशों की फायरिंग में एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है। मौके से चोरी व लूट की दो मोटरसाइकिलें, अवैध तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद किए गए हैं। बदमाशों के दो साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं।
गोली चलाने वाले बदमाश को लगी पुलिस की गोली
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक इनायतपुर नहर के पास लूटी गई बाइक के साथ रहपुरा नहर पटरी पर मौजूद हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां चार युवक दो बाइकों के साथ दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश लालाराम पुत्र बाबूराम (निवासी पीलीभीत) को गोली लग गई, जिसे मौके पर ही दबोच लिया गया। उसका साथी सरताज पुत्र शहीद अहमद (निवासी बरेली) भी पकड़ा गया।
कांस्टेबल मेघश्याम घायल, दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया
मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली से कांस्टेबल मेघश्याम घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल सीएचसी फरीदपुर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।