रेलवे से रिटायर्ड के बेटे बने जायदाद की खातिर दुश्मन, रिपोर्ट दर्ज

बरेली। शहर की शांत कॉलोनियों में से एक न्यू सिद्धार्थ नगर फेज-2 में उस वक्त सनसनी फैल गई जब 73 वर्षीय रिटायर्ड रेलकर्मी मधुसूदन त्रिपाठी ने अपनी ही बहू और बेटों पर मारपीट, जान से मारने की धमकी और घर पर कब्जा करने की साजिश का सनसनीखेज आरोप लगाया। पीड़ित ने प्रेमनगर थाने में शिकायती पत्र देकर सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।
मधुसूदन त्रिपाठी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 31 जुलाई 2025 की शाम करीब 7:30 बजे जब वह अपने घर (मकान संख्या 86, न्यू सिद्धार्थ नगर फेज-2) में थे, उसी समय बहू नीलम त्रिपाठी (पत्नी स्व. मंजीत त्रिपाठी) अपने दो भाइयों — पुष्कर मणि और सोनू मणि — को लेकर घर में घुस आई और बेवजह गाली-गलौज करते हुए उन पर टूट पड़ी। पीड़ित के अनुसार बहू और उसके भाइयों ने उन्हें लात-घूंसों से पीटा, जान से मारने की धमकी दी और बहू नीलम ने तो हद ही कर दी वह चाकू लेकर दौड़ी और कहा कि अगर घर से नहीं निकले तो अभी यहीं खत्म कर देंगे। वृद्ध मधुसूदन किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे। उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को चेतावनी देकर चली गई। पुलिस ने पीड़ित से कहा कि वह सुबह थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराएं।