बरेली की नन्ही ईवा ने किया कमाल, लंदन स्कूल में मिली ‘प्रधान छात्रा’ की जिम्मेदारी

बरेली। बरेली की प्रतिभाशाली बालिका ईवा सक्सेना ने ब्रिटेन में भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने यूनाइटेड किंगडम के सेंट्रल स्कूल में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आयोजित जॉइंट स्कूल एग्ज़ामिनेशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 50वीं रैंक हासिल की है। परीक्षा में करीब 8000 छात्रों ने हिस्सा लिया था।
ईवा की इस उपलब्धि पर परिवार और शहर में खुशी की लहर है। परीक्षा में सफलता के बाद ईवा को विद्यालय की प्राइम मिनिस्टर (प्रधान प्रतिनिधि छात्रा) चुना गया है। यह पद विद्यालय की प्रतिष्ठित जिम्मेदारी मानी जाती है, जिसमें छात्रा अपने प्रिंसिपल और शिक्षकों के साथ मिलकर स्कूल की उन्नति और विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करती है।
सिर्फ 9 साल की उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर ईवा ने यह साबित किया है कि मेहनत और लगन से दुनिया में कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
ईवा के बाबा अखिलेश कुमार और दादी शशि बाला सक्सेना, जो राजेन्द्र नगर, बरेली के निवासी और अवकाश प्राप्त शिक्षक हैं, ने खुशी जताते हुए कहा कि ईवा बचपन से ही पढ़ाई और सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी रही है।
इस अवसर पर मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना ने भी ईवा को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।






