डिलीवरी के बाद मांगे ₹5000, विरोध पर धक्का-मुक्की – पीएचसी बिथरी चैनपुर में रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल… पीड़ित ने की जिलाधिकारी से शिकायत

बरेली। शासन-प्रशासन की तमाम सख्ती और दिशा-निर्देशों के बावजूद जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भ्रष्टाचार का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां डिलीवरी के बाद एक गर्भवती महिला से ₹5000 की रिश्वत मांगी गई। विरोध करने पर महिला के पति के साथ कर्मचारियों ने धक्का-मुक्की कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे आमजन में भारी आक्रोश है। पीड़ित पक्ष ने इस मामले में सीएमओ व जिलाधिकार से शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार, थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव भगवतीपुर निवासी एक गर्भवती महिला को परिजन डिलीवरी के लिए बिथरी चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। परिजनों का आरोप है कि सफल प्रसव के बाद चिकित्सक और केंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने ₹5000 की रिश्वत की मांग की। जब पीड़ित परिवार ने पैसे देने से इनकार किया तो महिला के पति के साथ बदसलूकी करते हुए धक्का-मुक्की की गई। यह पूरी घटना केंद्र में मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जो अब वायरल हो रही है।
पीड़ित परिवार ने पूरे घटनाक्रम की शिकायत थाना बिथरी चैनपुर में दी है। साथ ही, पीड़ितों ने डॉ. उत्तरा शर्मा समेत अन्य कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ितों ने धक्का-मुक्की का वीडियो भी पुलिस को साक्ष्य के रूप में सौंपा है। वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में जनाक्रोश फैल गया है और लोग स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिथरी चैनपुर पीएचसी में इससे पहले भी गरीब मरीजों और गर्भवती महिलाओं से अवैध वसूली के आरोप लग चुके हैं। कई बार शिकायतें भी की गईं, लेकिन हर बार मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। शिकायत होने के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ विश्राम सिंह का कहना है जांच कर कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।






