कारगिल विजय दिवस पर कारगिल युद्ध के योद्धा कैप्टन राम कृष्ण गिरी को किया सम्मानित

बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में शनिवार को कारगिल युद्ध विजय दिवस की 26 वीं सालगिरह डी.डी पुरम शहीद चौक पर मनाई गई। युद्ध में शहीद हुए जवानों को मोमबत्ती प्रज्ज्वलित करके श्रद्धांजलि दी गई। कारगिल युद्ध में विजय पताका फहरा कर लौटे बहादुर जवान कैप्टन राम कृष्ण गिरी को सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप हार, शाल,स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल पंकज अग्रवाल ,क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और कार्यक्रम संयोजक जसवंत सिंह भाकुनी ने प्रदान किया। अपने सम्मान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कैप्टन आर. के.गिरी ने कहा कि हमने देश के बहादुर जवानों की निर्भीकता और साहस के कारण कारगिल फतेह किया। अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि कारगिल युद्ध में जिन जवानों ने अपनी जान गवां दी उनको देश नमन करता है।संयोजक कैप्टन जसवंत सिंह भाकुनी ने कहा कि 26 वर्ष पहले कारगिल युद्ध जीतकर दुनिया में हमारा सिर गर्व से ऊंचा हुआ।कार्यक्रम का प्रारंभ वन्देमातरम गीत से हुआ। कैप्टन राम लाल ,प्रकाश चंद्र, एसीओ भूदर सिंह,सूबेदार महेंद्र शर्मा,गंगाराम पाल,अविनाश सक्सेना,विजय कपूर,संदीप अग्रवाल,अनूप कुमार रावत,बिपिन गर्ग,मुकेश कुमार सक्सेना ,निर्भय सक्सेना, इन्द्र देव त्रिवेदी, अनिल सक्सेना, इको क्लब के प्रभारी प्रवीन शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।