महिला सुरक्षा में बरेली की नई ताकत: मैदान में उतरी ‘वीरांगना यूनिट’
सीएम योगी ने किया शुभारंभ, लेडी कमांडो करेंगी अपराध पर प्रहार

बरेली। महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में बरेली पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। जिले में पहली बार महिला एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) कमांडो यूनिट का गठन किया गया है, जिसे ‘वीरांगना यूनिट’ नाम दिया गया है। बुधवार को बरेली दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस यूनिट का शुभारंभ किया। इसके साथ ही यह विशेष टीम जिले में सक्रिय हो गई है।
एसपी साउथ के निर्देशन में होगी तैनाती
वीरांगना यूनिट का संचालन एसपी साउथ अंशिका वर्मा के निर्देशन में होगा। उन्होंने ही इस यूनिट की महिला कमांडो को विशेष प्रशिक्षण दिलाया है। यह टीम महिला सुरक्षा, संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग और विशेष अभियानों में सक्रिय भागीदारी निभाएगी।
खास मिशन और उद्देश्य
आईपीएस अंशिका वर्मा ने बताया कि वीरांगना यूनिट का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना का संचार करना, कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महिला कर्मियों की भागीदारी बढ़ाना और उन्हें प्रेरणा का माध्यम बनाना है। आगे चलकर इस टीम को और सशक्त बनाया जाएगा, ताकि यह हर स्थिति से निपटने में सक्षम हो।
महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल
अंशिका वर्मा ने कहा कि पुलिस की यह पहल न केवल महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि महिलाएं हर चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं। ‘वीरांगना यूनिट’ जनपद की बेटियों के लिए प्रेरणा बनेगी और आने वाले समय में कानून-व्यवस्था के लिए भी अहम साबित होगी।