झोलाछाप पर हुई कार्रवाई क्लीनिक में लगा ताला

बरेली। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को अवैध अस्पताल व क्लीनिक की जांच का अभियान चलाया गया। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया। वहीं, मुकदमे को लेकर विभाग की सुस्ती दिखाई दी। डा. राकेश, डा. प्रशांत रंजन, डा. अमित, डा. लईक अंसारी, डा. इंतजार हुसैन आदि ने अलग-अलग क्षेत्रों में निरीक्षण किया। भुता में राहुल चिकित्सालय, कुसुम हास्पिटल को नोटिस जारी किया गया है। भिंडौलिया में गुड हेल्थ केयर अस्पताल व संचालित लैब में चिकित्सक नहीं मिले। ऐसे में दोनों को नोटिस जारी किए गए। डा. राकेश के निर्देशन में बिथरी में झोलाछाप राकेश कुमार वर्मा की अवैध क्लीनिक पर ताला लगाया गया। फतेहगंज पूर्वी में ओंकार, पृथ्वीराज को नोटिस जारी किया। दोनों की अवैध क्लीनिक बंद कराने की कार्रवाई की जा रही है। सीएमओ डा. विश्राम सिंह ने कहा कि विभाग की ओर से अभियान जारी है। झोलाछाप के खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश नोडल अधिकारी को दिए हैं।