दिल्ली : पीएम मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ में कहा कि दिन बदल जाते हैं, हफ्ते बदल जाते हैं, महीने भी बदलते हैं, साल भी बदल जाते हैं, लेकिन भारत के लोगों का उत्साह कायम है कि हम कुछ करके रहेंगे। यह संकल्प बनकर उभर रहा है।
Livebharattv news update Bureau report

पीएम मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ में कहा कि जब हर भारतवासी एक कदम चलता है तो हमारा देश 130 करोड़ कदम आगे बढ़ता है। कहा कि दिन बदल जाते हैं, हफ्ते बदल जाते हैं, महीने भी बदलते हैं, साल भी बदल जाते हैं, लेकिन भारत के लोगों का उत्साह कायम है कि हम कुछ करके रहेंगे। यह संकल्प बनकर उभर रहा है
दिल्ली में मुख्य अतिथि के तौर पर ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की मौजूदगी में 71वें गणतंत्र दिवस का जश्न अब समाप्त हो चुका है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेना प्रमुखों और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत की मौजूदगी में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में रविवार को पहली बार ‘धनुष’ तोप का प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन कैप्टन मृगांक भारद्वाज की कमान में किया गया। 155एमएम/45 कैलीबर धनुष तोप को होवित्जर तोप की तरह डिजाइन किया गया है। यह आयुध निर्माणी बोर्ड द्वारा स्वदेश निर्मित है। अधिकतम 36.5 किलोमीटर दूरी की मारक क्षमता वाली इस तोप में स्वचालित बंदूक अलाइनमेंट और पोजिशंिनग की क्षमता है। इस तोप को सेना की भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बनाया गया है।
Republic Day परेड में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुषकार 2020 के विजेता
18 लड़कों और 31 लड़कों सहित 49 बच्चों को यह पुरस्कार मिला है। पुरस्कार बहादुरी, नवाचार, विद्वानों, खेल, कला, संस्कृति, समाज सेवा, संगीत के क्षेत्र में दिए जाते हैं। प्रेसिडेंट ने इनका हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।





