बरेली में दबंगों का उत्पात: रात में दुकान पर हमला, लूटपाट और जान से मारने की धमकी

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र में बीती रात एक जर्नल स्टोर पर दबंगों ने हमला कर दिया। उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ करते हुए करीब एक लाख रुपये नकद व सोने की चेन लूट ली। हमले में दुकानदार और उसके दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने थाना बारादरी में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
घटना का विवरण
आवास विकास निवासी गंगा राम का संजय नगर में “जर्नल स्टोर” है। गंगा राम के मुताबिक, बीती रात करीब 11 बजे वे अपने बेटों हर्ष और देव के साथ दुकान का सामान उतार रहे थे। तभी गली के ही दबंग शैलेन्द्र प्रताप सिंह और उसका पुत्र लकी सड़क पर गाड़ियों सहित रास्ता बंद किए बैठे थे।
गंगा राम के विरोध करने पर दोनों वहां से चले गए, लेकिन कुछ देर बाद भारत राठौर, मुकेश राठौर, विनय पटेल और 7-8 अज्ञात लोगों के साथ लौटे और दुकान पर हमला बोल दिया।
लोहे की रॉड और तमंचे की बट से हमला
आरोप है कि सभी हमलावरों ने गंगा राम और उनके बेटों पर लोहे की रॉड व तमंचे की बट से हमला किया। इस दौरान उन्होंने ₹1,00,000 नकद, दो तोले की शादी में मिली सोने की चेन, और गंगा राम की गले की एक तोले की चेन लूट ली। पीड़ितों के सिर, हाथ और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं।
मिली जान से मारने की धमकी
गंगा राम का कहना है कि हमलावर जाते-जाते धमकी दे गए“अगर पुलिस में गया तो तेरे दोनों बेटों को जान से मार देंगे और दुकान को आग लगा देंगे।”डरे-सहमे गंगा राम ने कुछ जिम्मेदार लोगों के समझाने के बाद ही पुलिस में तहरीर दी।
पहले भी दर्ज कराई थी शिकायत
पीड़ित ने बताया कि 24 अगस्त 2025 को भी इन्हीं दबंगों ने गाली-गलौज और झगड़ा किया था। तब उसने 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया था। पुलिस ने आरोपी की गाड़ियों का चालान किया था, लेकिन उसके बाद भी दबंग रोजाना शराब पीकर गली में बैठते और धमकाते रहे।
पुलिस जांच में जुटी
थाना बारादरी पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोप गंभीर हैं, और सीसीटीवी फुटेज व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।