No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

614 ग्राम अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, सीओ आंवला ने किया पर्दाफाश

No Slide Found In Slider.

बरेली। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अलीगंज थाना पुलिस ने शनिवार रात अफीम तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 614 ग्राम अवैध अफीम बरामद कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तारी मौके पर ही क्षेत्राधिकारी (सीओ) आंवला की मौजूदगी में की गई।

कैसे हुआ खुलासा

शनिवार की रात करीब 9:20 बजे उपनिरीक्षक मुकेश कुमार हमराही हेड कांस्टेबल कमल सिंह और कांस्टेबल चमन लाल के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने और संदिग्धों की चेकिंग में निकले थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पटपरागंज की ओर जाने वाली चकरोड पर अफीम लेकर जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बताए स्थान से करीब 80 मीटर आगे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। पूछताछ में उसने अपना नाम रामपाल सिंह पुत्र स्व. मोहनलाल निवासी ग्राम गुलडिया उपराला, थाना सिरौली, बरेली (उम्र 58 वर्ष) बताया।

सीओ आंवला की मौजूदगी में हुई तलाशी

रामपाल ने स्वीकार किया कि उसके पास अफीम है और डर के कारण वह भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसे धारा 50 NDPS एक्ट के प्रावधानों से अवगत कराया और पूछा कि क्या वह अपनी तलाशी किसी राजपत्रित अधिकारी या मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराना चाहता है। आरोपी की सहमति पर तत्काल सीओ आंवला महोदय को मौके पर बुलाया गया। उनकी मौजूदगी में तलाशी ली गई, जिसमें पैंट की जेब से एक सफेद पॉलिथीन में काला मुलायम पदार्थ (अफीम), एक Samsung कीपैड मोबाइल फोन और 100 रुपये नकद बरामद हुए।

कुल 614 ग्राम अफीम बरामद

बरामद अफीम को मौके पर ही इलेक्ट्रॉनिक तुला से तोला गया, जिसका वजन 614 ग्राम पाया गया। आरोपी से अफीम रखने का कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज मांगा गया, जो वह नहीं दिखा सका।

अभियुक्त को भेजा गया जेल

पुलिस ने आरोपी रामपाल सिंह को मौके से गिरफ्तार कर थाना अलीगंज लाया और उसके खिलाफ धारा 8/18 NDPS एक्ट में मुकदमा संख्या 291/2025 पंजीकृत किया गया। बरामद अफीम को सील कर नमूना मोहर तैयार की गई। आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम को मिली सराहना

एसएसपी बरेली ने इस सफल कार्रवाई पर पुलिस टीम की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबारियों और तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी कड़ाई से जारी रहेगा।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button