महेशपुर शिवसिंह गौशाला का सीडीओ ने किया निरीक्षण, स्वच्छता और पशु स्वास्थ्य को दी प्राथमिकता।

भोजीपुरा। ग्राम पंचायत महेशपुर शिवसिंह स्थित वृद्ध गौ संरक्षण केंद्र का मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बरेली ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर गहन निरीक्षण किया। सीडीओ ने सबसे पहले गौवंश की स्थिति देखी और बीमार पशुओं के उपचार के बारे में जानकारी ली। पशु चिकित्सक और कर्मचारियों को हिदायत दी कि सभी बीमार पशुओं का समय पर इलाज सुनिश्चित किया जाए और किसी भी तरह की लापरवाही न हो।
स्वच्छता और सुविधाओं पर जोर
निरीक्षण के दौरान उन्होंने हरे चारे की उपलब्धता, गौशाला परिसर की सफाई, और गोबर निस्तारण गड्ढों की स्थिति का जायजा लिया। साफ-सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण ही गौवंश के अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है।
सीडीओ ने गौशाला के अभिलेख, रजिस्टर और दस्तावेजों की जांच कर उन्हें अद्यतन रखने के निर्देश दिए। साथ ही, वीओ को नियमित निरीक्षण करने और किसी भी कमी का तुरंत समाधान सुनिश्चित करने को कहा।
स्थानीय सहयोग का भरोसा
सीडीओ ने निर्देश दिया कि गौशाला की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र कार्यवाही की जाए। स्थानीय ग्रामीणों और कर्मचारियों ने आश्वासन दिया कि वे पूरी तत्परता से केंद्र की देखभाल करेंगे और इसे स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाए रखेंगे।





