थाने से महज़ 1 किमी दूर गौकशी, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

बरेली। जिले में गोकश अब पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। थाना बिथरी चैनपुर से महज एक किलोमीटर दूर ग्राम फरीदापुर के पास नहर किनारे गौकशी की वारदात सामने आई है। घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और पुलिस की चौकसी पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
सुबह ग्रामीणों को दिखे खून और अवशेष
रविवार तड़के गांव वालों ने नहर किनारे खून और पशु के अवशेष देखे। नजदीक जाकर पता चला कि गौकशी की गई है। देखते ही देखते पूरे गांव में खबर फैल गई और भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। इस बीच गोकश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस पर लापरवाही के आरोप
ग्राम फरीदापुर थाना बिथरी चैनपुर से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर है। इतनी नजदीकी में गौकशी होना पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही और गश्त की कमी के चलते गोकशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
ग्रामीणों का चेतावनी भरा रुख
घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि गोकशों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।