स्कूल से लौट रहे 11वीं के छात्र पर घात लगाकर हमला
भतीजी को परेशान करने की रंजिश में चार युवकों ने रिक्शा रोककर पीटा

ऑवला (बरेली)। कोतवाली ऑवला क्षेत्र में 11वीं कक्षा के छात्र पर घात लगाकर हमला किए जाने से हड़कंप मच गया। स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौटते समय चार युवकों ने रिक्शा रोककर न सिर्फ छात्र को गंदी गालियां दीं बल्कि उसे खींचकर नीचे उतार लिया और बेरहमी से पीटा। रिक्शा चालक ने बीच-बचाव कर किसी तरह उसकी जान बचाई। घटना के पीछे अधिवक्ता परिवार की एक भतीजी को परेशान करने की पुरानी रंजिश सामने आई है। पीड़ित के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर चारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
नूरपुर मढ़ी के पास पूरी योजना के साथ घात लगाए बैठे थे आरोपी
अधिवक्ता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, उनका पुत्र 13 नवंबर 2025 को दोपहर 2:45 बजे प्रतिदिन की तरह स्कूल से रिक्शे से घर लौट रहा था। नूरपुर मढ़ी के पास पहले से घात लगाए बैठे
सौरभ प्रजापति पुत्र झांझी लाल, निवासी नितिन साइकिल स्टोर वाली गली, ऑवला
उसके तीन साथी—वीरू, निवासी विलायतगंज, संजय बाल्मीकि और एक अन्य अज्ञात युवक
ने रिक्शा को रोक लिया।
रिक्शे से उतारकर की मारपीट, देते रहे जान से मारने की धमकी
आरोप है कि चारों युवकों ने छात्र को गंदी-गंदी गालियां दीं और रिक्शे से उतारकर बुरी तरह पीटा।
बचाव में आए रिक्शा चालक प्रमोद प्रजापति ने बीच में आकर छात्र को किसी तरह छुड़ाया। जाते-जाते हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
भतीजी को परेशान करता था आरोपी, उसी की रंजिश में हमला
अधिवक्ता ने बताया कि मुख्य आरोपी सौरभ प्रजापति उनके परिवार की एक भतीजी को लंबे समय से परेशान करता था, उसका पीछा करता था और बार-बार अवांछित तरीके से संपर्क की कोशिश करता था। परिवार की ओर से समझाने और मना करने पर सौरभ ने रंजिश पाल ली। इसी दुश्मनी में उसने छात्र को निशाना बनाया।
हेकड़ीबाज किस्म के युवक, परिवार को आशंका कभी भी कर सकते हैं बड़ी वारदात
परिजनों का कहना है कि सौरभ और उसके साथी हेड़खोर और दबंग प्रवृत्ति के युवक हैं, जो क्षेत्र में अक्सर विवाद पैदा करते रहते हैं। परिवार को आशंका है कि ये युवक भविष्य में भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
पुलिस ने जांच शुरू की, FIR की मांग पर कार्रवाई जारी
पीड़ित छात्र के पिता ने कोतवाली ऑवला में तहरीर देकर चारों युवकों के खिलाफ FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।






