No Slide Found In Slider.
Breaking News

गरीबो के लिए करी टांडा सादात प्रधान ने अनोखी पहल

सफेद कार्ड धारकों को बांटा मुफ्त गल्ला

No Slide Found In Slider.

ब्रेकिंग न्यूज

img src=”https://livebharattv.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG_20200405_135904_639-300×161.jpg” alt=”” width=”300″ height=”161″ class=”alignnone size-medium wp-image-986″ />

L*

खबर जिला बरेली के नवाबगंज से है। कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे भारत देश में लॉक डाउन की स्थिति से गरीबो के लिए भुखमरी की हालात पैदा हो गए हैं। वहीं ऐसे हालात में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर अंत्योदय व मनरेगा कार्ड धारकों के लिए मुफ्त में राशन देने का आदेश किया गया। कर्फ्यू में मजदूर तबके के लोगो की मजदूरी बंद कोने के कारण समाज सेवी गरीबो की मदद के लिए आगे आये हैं। जिसमे टांडा सादात के प्रधान रफीक अहमद ने कोटेदार नरगिस से बात कर सभी सफेद कार्ड धारकों को मिलने वाले राशन का भुगतान खुद करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही ग्राम में जिन लोगो का किसी कारणवश राशन कार्ड नही बन पाया हैं उन लोगो को बीस किलो राशन अपनी तरफ से दिया है। रफीक प्रधान का कहना है ग्राम में कोई भी भूखा नही रहेगा जब तक भारत बंद की स्थिति रहेगी मैं इसी तरह ग्रामवासियो की मदद करता रहूंगा।

रिपोर्टर. विवेक एम

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button