एजेंट ने धोखाधड़ी कर महिला के खाते से उड़ाए 99 हजार, डीएम-एसएसपी से न्याय की गुहार।

बरेली। प्रधान डाकघर में खाता धारक महिला ने एजेंट पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि एजेंट ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाकर उसके खाते से 99 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। महिला ने डीएम और एसएसपी से शिकायत कर न्याय और रकम वापस दिलाने की मांग की है।
भोजीपुरा के गांव सेड़ा भैरपुरा निवासी मुन्नी देवी ने बताया कि उनके पति रामपाल की वर्ष 2023 में बीमारी से मौत हो गई थी। पति ने जीवनकाल में पत्नी के नाम से प्रधान डाकघर में रकम जमा की थी, जिसकी जानकारी उन्हें पति की मौत के बाद हुई।
मुन्नी देवी के अनुसार, जब उन्होंने प्रधान डाकघर में जानकारी ली तो वहां एक एजेंट ने खाता खुलवाने और प्रक्रिया पूरी करने का भरोसा दिया। इस दौरान एजेंट ने कई कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। बाद में महिला को पता चला कि खाते से 99 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं।
रकम निकलने की जानकारी होने पर मुन्नी देवी बेटे के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचीं और अधिकारियों से शिकायत कर एजेंट पर कार्रवाई की मांग की। महिला का कहना है कि एजेंट ने विश्वासघात कर उनकी जमा पूंजी हड़प ली है।