उर्स-ए-आला हज़रत व गंगा महारानी शोभायात्रा को लेकर ज्ञापन

बरेली। अखंड भारत गौरव ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें आगामी उर्स-ए-आला हज़रत एवं गंगा महारानी की शोभायात्रा के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने की मांग की गई।
पिछले वर्ष की घटना का जिक्र
ट्रस्ट पदाधिकारियों ने ज्ञापन में बताया कि पिछले वर्ष उर्स-ए-आला हज़रत के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने घनी हिंदू आबादी वाले क्षेत्रों — जैसे संकट मोचन हनुमान मंदिर, श्री बांके बिहारी मंदिर, ललिता देवी मंदिर, रघुनाथ मंदिर आदि — के पास खुले में मांस पकाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी। तत्कालीन पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव की तत्परता से स्थिति को संभाल लिया गया और क्षेत्र में शांति बनी रही।
इस वर्ष दो बड़े आयोजन
इस वर्ष 18, 19 और 20 अगस्त 2025 को उर्स-ए-आला हज़रत का आयोजन किया जाएगा। वहीं 19 अगस्त को परंपरागत गंगा महारानी की शोभायात्रा बिहारीपुर ढाल से मलूकपुर तक निकाली जाएगी।
मुख्य मांगें
ट्रस्ट ने मांग की कि उर्स के दौरान कोई भी शरारती तत्व सार्वजनिक मार्गों पर मांस न पकाए और शोभायात्रा मार्ग में अतिक्रमण या अस्थायी दुकानों से किसी तरह की रुकावट न हो।
प्रशासन पर भरोसा
ट्रस्ट ने विश्वास जताया कि पूर्व की तरह इस बार भी प्रशासनिक सजगता से दोनों आयोजनों को शांतिपूर्ण और निर्विघ्न तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा।