No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

दिनदहाड़े तहसील सदर में जेसीबी से अवैध खनन, वीडियो वायरल

ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, जिला अध्यक्ष ने अधिकारियों को फोन कर कार्रवाई की मांग

No Slide Found In Slider.

बरेली। तहसील सदर क्षेत्र में खुलेआम जेसीबी और डंपर से अवैध खनन का खेल चल रहा है। इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और गांव में हंगामा खड़ा हो गया।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि अवधेश सिंह की जेसीबी और डंपरों से लगातार बड़े पैमाने पर खनन कराया जा रहा है। खनन माफियाओं की इस करतूत से इलाके का भू-पर्यावरण भी प्रभावित हो रहा है।

कुछ दिन पूर्व आंवला के जिला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह ने ब्लॉक मीटिंग के दौरान खनन माफियाओं पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने तत्काल विथरी चैनपुर इंस्पेक्टर और उपजिलाधिकारी (सदर) को फोन कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

हालांकि, अधिकारियों की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, डंपरों पर तो कार्रवाई की बात कही गई, लेकिन जेसीबी को यह कहते हुए छोड़ दिया गया कि उनके पास परमिशन है। जबकि परमिशन में स्पष्ट उल्लेख होता है कि मिट्टी का खनन केवल मजदूरों के हाथों से ही किया जा सकता है, मशीनों से नहीं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका की भी जांच हो।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button