No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

पंचायत चुनाव में बीएलओ पर पक्षपात का आरोप

प्रत्याशी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

No Slide Found In Slider.

कहा– पूर्व प्रधान व प्रत्याशी के इशारे पर कर रही काम, निष्पक्षता पर उठे सवाल

बरेली। पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच एक बीएलओ पर पक्षपातपूर्ण कार्य करने का गंभीर आरोप लगा है। ग्राम तय्यतपुर निवासी कालीचरन पुत्र स्व. लाखन सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर शिक्षा मित्र एवं बीएलओ चन्द्रवाला पर आरोप लगाया है कि वह पूर्व प्रधान अम्बा सहाय और प्रधान प्रत्याशी जयपाल सिंह के इशारे पर काम कर रही हैं।

प्रत्याशी ने लगाया गंभीर आरोप

कालीचरन का कहना है कि बीएलओ चन्द्रवाला गांव में जयपाल सिंह को साथ लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य कर रही हैं। आपत्ति जताने पर उन्होंने धमकी दी कि “तुम्हें चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ूंगी, अब प्रधान जयपाल सिंह ही बनने वाले हैं।” कालीचरन ने यह भी आरोप लगाया कि बीएलओ लोगों से पार्टी पूछकर उसी हिसाब से मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने का काम कर रही हैं।

जांच के बाद भी नहीं बदली स्थिति

शिकायत पर एसडीएम कार्यालय की ओर से जांच भी कराई गई। जांच के बाद बीएलओ चन्द्रवाला के स्थान पर सहायक अध्यापिका श्रीमती आरती शंखधार को नियुक्त करने का आदेश दिया गया। लेकिन आरोप है कि आरती शंखधार ने चन्द्रवाला के डर से कार्यभार नहीं संभाला और अभी तक वही बीएलओ के पद पर काम कर रही हैं।

“छवि खराब करने की कोशिश”

प्रत्याशी कालीचरन का कहना है कि बीएलओ उनकी छवि खराब कर रही हैं और उनके मतदाताओं के नाम सूची में नहीं जोड़े जा रहे हैं। यही नहीं, गांव में दूसरे गंभीर आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

निष्पक्ष चुनाव की मांग

कालीचरन ने जिलाधिकारी से मांग की है कि तय्यतपुर में बीएलओ चन्द्रवाला के स्थान पर किसी अन्य बीएलओ की नियुक्ति की जाए, ताकि निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो सके।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button