देवरनियां में चोरों का आतंक : एक ही रात तीन घरों को बनाया निशाना, लाखों का माल साफ।

देवरनियां । कोतवाली देवरनियां क्षेत्र के एक गांव के तीन घरों में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर सोने न-चांदी के जेवर समेत लाखों के माल पर साफ किया हैं। तहरीर के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
कोतवाली देवरनियां क्षेत्र के गांव इटौआ में 24/25 मई की रात्रि को अज्ञात चोरों नें तीन घरों को निशाना बनाया । अज्ञात चोरों ने गांव निवासी मोहनलाल पुत्र गिर धारी लाल के घर मे धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवर समेत 25 हजार रुपए नकद ले गए। इसके अलावा इसी गांव के रहने वाले प्रेमराज पुत्र रोशनलाल के घर से भी सोने-चांदी के जेवर समेत पन्य हजार रुपए ले गए। जबकि झुन्नालाल पुत्र नेमचन्द्र के घर से मंगलसूत्र और पायल के गए।
तीनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कराने को मोहनलाल द्वारा तहरीर कोतवाली में दी गई है। मगर देरशाम तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।
एक ही रात में तीन घरों में चोरी की घटना ने पुलिस की गशत पर सवालिया निशान जरुर खडा कर दिया है। साथ ही पुलिस को चुनौती दी गई है।
इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । जाँच शुरू कर दी है