एक ही कमरे में पंखे से लटककर देवर-भाभी ने दी जान

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आलोक नगर में गुरुवार को एक ही परिवार के देवर और भाभी ने कुछ घंटे के अंतराल में आत्महत्या कर ली। दोनों की मौत ने मोहल्ले में हड़कंप मचा दिया है, वहीं घरवालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पहले महिला, फिर देवर ने लगाई फांसी
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे 30 वर्षीय विवाहित महिला ने अपने घर के कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी। घरवालों ने उसे फंदे से उतारकर आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया।
इसके बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे उसी महिला का 25 वर्षीय देवर उसी कमरे और उसी पंखे से फांसी के फंदे पर लटक गया। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, तब तक उसकी भी मौत हो चुकी थी।
प्रेम संबंध बना मौत की वजह?
स्थानीय लोगों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, देवर और भाभी के बीच कथित तौर पर प्रेम संबंध थे, जिसे लेकर परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस घरेलू कलह से परेशान होकर दोनों ने यह खौफनाक कदम उठाया।
पुलिस जांच में जुटी
मौके पर पहुंचे थाना इज्जतनगर प्रभारी विजेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। परिजनों और मोहल्लेवालों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।