Breaking News
बरेली में ग्राम पंचायतों के उपचुनावों में किसने मारी बाजी आई जानते इस खबर के माध्यम से?
देवेंद्र पटेल ब्यूरो रिपोर्ट

खबर जिला बरेली के ग्राम उड़ला जागीर से है, जहां दो दिन पहले दिनाँक 03/02/2020 को हुये पंचायत उपचुनावों के मतो की आज बि०ख० बिथरी चैनपुर मे हुयी गिनती | प्राप्त सूचना के अनुसार कुल मतो में से महिला प्रत्याशी श्रीमती सुमन पत्नी श्री मुन्ने को 2175 मत मिले और उन्होने अपनी निकटतम प्रतिदवन्दी श्रीमती अनीसा नूर पत्नी श्री मुशाहिद खान को 707 मतो से हराया | श्रीमती अनीसा नूर को कुल 1468 मत मिले | बताते चले उपरोक्त उपचुनाव पूर्व प्रधान श्रीमती नाहिद पत्नी श्री असलम के निधन के उपरांत खाली हुयी सीट पर हुये थे | वर्तमान विजयी प्रत्याशी श्रीमती सुमन श्री असलम के परिवार की ही है | और इस विजय में लोग उनकी ही जीत देख रहे है
अन्य खबरों को देखने के लिये दिये गये लिंक पर क्लिक करे