लूट की आड़ में सुनियोजित हत्या?…पूर्णागिरी दर्शन से लौट रही महिला की बदमाशों ने की निर्मम हत्या, पति को खरोंच तक नहीं

बरेली। मंगलवार रात वजीरगंज-आंवला रोड पर घटी एक दर्दनाक वारदात ने जिले को दहला दिया। पूर्णागिरी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे दंपत्ति पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया। हमले में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति को मामूली खरोंच तक नहीं आई। पुलिस शुरू में इसे लूटपाट का मामला मान रही थी, मगर शुरुआती जांच और एसएसपी के बयान के बाद पूरा घटनाक्रम सुनियोजित हत्या की ओर इशारा कर रहा है।
कैथनी गांव के पास हुआ हमला
घटना रात करीब 12:30 बजे की है। बदायूं जिले के वजीरगंज क्षेत्र के बेउली गांव निवासी ओम शरण अपनी 35 वर्षीय पत्नी अमरवती के साथ बाइक से पूर्णागिरी दर्शन कर लौट रहे थे। जैसे ही वे आंवला-बजीरगंज रोड पर कैथनी गांव के पास पहुंचे, तभी तीन-चार नकाबपोश बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली। बदमाशों ने बाइक की चाबी निकाल ली और ओम शरण को पीटना शुरू कर दिया। पत्नी अमरवती ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे धारदार हथियारों से इस कदर पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बदमाश लूटपाट कर भागे, पति ने दी पुलिस को सूचना
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश गहने लूटकर फरार हो गए। ओम शरण ने किसी तरह खुद को संभालते हुए पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में ओम शरण को संभाला, जबकि अमरवती की लाश खून से लथपथ पड़ी मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और इलाके में सर्च अभियान शुरू किया।
एसएसपी बोले: लूट नहीं, हत्या ही मकसद
एसएसपी अनुराग आर्य खुद घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से जो साक्ष्य मिले हैं, वे यह दर्शाते हैं कि लूट एक दिखावा हो सकती है। महिला के पहने हुए कुछ आभूषण, बाइक, मोबाइल और अन्य सामान मौके पर ही मिले हैं। इससे आशंका है कि बदमाशों का मुख्य उद्देश्य महिला की हत्या था, न कि लूट।
एफआईआर दर्ज, कई एंगल से जांच शुरू
ओम शरण की तहरीर पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 309 (हत्या), 6 (लूट) और 103 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओजी, सर्विलांस और फील्ड यूनिट को जांच में लगाया गया है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कॉल डिटेल खंगालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
पति को नहीं आई गंभीर चोट, शक की सुई रिश्तों पर
इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जहां अमरवती की हत्या बेहद बेरहमी से की गई, वहीं पति ओम शरण को सिर्फ सीने पर खरोंच के हल्के निशान मिले हैं। पुलिस अब इस पहलू पर भी गंभीरता से जांच कर रही है कि क्या हमलावर कोई जान-पहचान वाला तो नहीं था?
बच्चों के सिर से उठा मां का साया
अमरवती की मौत की खबर मिलते ही उसके गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मृतका के दो बच्चे – एक बेटा और एक बेटी हैं। मां की मौत की खबर सुनकर मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार सदमे में है।
पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण केस:
अब सवाल उठता है कि क्या यह सिर्फ लूट थी या पहले से रची गई एक साजिश? क्या हत्यारे किसी जान-पहचान वाले के कहने पर आए थे? महिला को ही क्यों निशाना बनाया गया? इन सभी सवालों का जवाब पुलिस की जांच से मिलना बाकी है, मगर यह तय है कि यह मामला जितना बाहर से सीधा दिखता है, अंदर से उतना ही उलझा हुआ है।