No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्य

बरेली के विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है, विकास योजनाओं का नियमित अनुश्रवण एव गुणवत्ता पर विशेष ध्यान :- प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा

बरेली के विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है, विकास योजनाओं का नियमित अनुश्रवण एव गुणवत्ता पर विशेष ध्यान :- प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा

No Slide Found In Slider.

,बरेली 25 जनवरी। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं बरेली के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बरेली के समग्र विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बरेली शहर और बरेली के ग्रामीण क्षेत्रों मे नियमित सफाई की व्यवस्था, बिजली की समुचित आपूर्ति जैसे कार्य प्राथमिकता पर किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम की सड़कों की गुणवत्ता के प्रति सजगता से कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
प्रभारी मंत्री जी आज शाम सर्किट हाउस में एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं का नियमित रूप से अनुश्रवण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस तथा थाना दिवस में प्राप्त शिकायतों का यथा संभव वहीं पर समाधान किया जाए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि शहर में बन रहे फ्लाई ओवर्स के कार्य में तेजी आई है। जल्दी ही इनका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। सीवर के चल रहे कार्य के विषय में भी उन्होंने कहा कि ये कार्य भी तेजी से चल रहा है। मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार बिजली, पानी सड़क जैसी आवश्यकताओं के प्रति सजग एवं सतर्क है।


ब्यूरो रिपोर्ट बरेली

No Slide Found In Slider.

Related Articles

Back to top button