संविधान निर्माता का अपमान, सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर

बरेली। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को सोशल मीडिया पर ‘खलनायक’ कहे जाने के बाद बरेली में बवाल मच गया है। खुद को काली सेना का अध्यक्ष बताने वाले स्वामी आनंद स्वरूप पर यह आरोप है। उनके इस बयान से समाज के विभिन्न वर्गों में आक्रोश फैल गया है और कार्रवाई की मांग उठ रही है।
किशन अहिरवार ने उठाई आवाज
सामाजिक कार्यकर्ता किशन अहिरवार ने सबसे पहले इस मामले को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उजागर किया। उन्होंने @bareillypolice, @uppolice, @adgzonebareilly, @igrangebareilly और @dgpup को टैग करते हुए पोस्ट की और मांग की कि आरोपी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हो।
लोगों में आक्रोश
सोशल मीडिया पर यह मुद्दा तेजी से वायरल हुआ, बड़ी संख्या में लोगों ने आरोपी की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की।बदलित और वंचित समाज के लोगों ने कहा कि बाबा साहब को अपमानित करना पूरे समाज को अपमानित करना है।
अंबेडकर की विरासत पर चोट
लोगों ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने देश को जातिवाद की बेड़ियों से मुक्त कराया और लोकतांत्रिक अधिकार दिलाए। ऐसे में उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी असहनीय है और समाज को बांटने वाली साजिश है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
बरेली पुलिस ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया है। अब निगाहें प्रशासन पर हैं कि आरोपी के खिलाफ कितनी सख्ती दिखाई जाएगी।