Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली
शक्ति केंद्र मकरंदपुर मंडल भोजीपुरा की बैठक सम्पन्न संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प, वृक्षारोपण अभियान की घोषणा

बरेली (भोजीपुरा)। शक्ति केंद्र मकरंदपुर मंडल भोजीपुरा में आयोजित संगोष्ठी बैठक में संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्षों और शक्ति केंद्र प्रभारी की उपस्थिति में बूथ स्तर को और मजबूत करने का संकल्प लिया गया।
बैठक में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सिद्धांत “एक देश में दो विधान नहीं चलेंगे” को याद किया गया, जो आज भी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा बने हुए हैं।
बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि आगामी 29 जून को “मोदी जी के मन की बात” कार्यक्रम के साथ “1 वृक्ष माँ के नाम” अभियान भी चलाया जाएगा। यह अभियान केवल वृक्षारोपण न होकर मातृभूमि के प्रति निष्ठा का प्रतीक होगा।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भोजीपुरा योगेश कुमार पटेल ने कहा कि, “बूथ मजबूत होगा तो संगठन मजबूत होगा, और संगठन मजबूत होगा तो भारत मजबूत होगा।”