पत्रकार की बहन के घर ताले टूटे, जेवरात व जरूरी दस्तावेज पार

बरेली। शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। थाना किला क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने पत्रकार की बहन के घर धावा बोलकर लाखों के जेवरात और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित परिवार पहले से ही झूठे मुकदमों और दबाव की वजह से परेशान था और न्याय के लिए उच्च न्यायालय की शरण में गया हुआ था। इसी दौरान घर खाली होने का फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।
जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला किला निवासी परिवार पर पहले विपक्षी पक्ष ने बेटी को गुमराह कर जबरन निकाह का नाटक रचते हुए पास्को एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके चलते परिवार के पुरुष सदस्य न्यायालय गए हुए थे, जबकि महिलाएं और बच्चे बहेड़ी में ननिहाल चले गए थे।
इसी बीच 29/30 अगस्त की रात चोरों ने ताले तोड़कर घर में रखे लाखों के जेवरात और कीमती सामान उड़ा दिया। सुबह पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पीड़ित महिला को दी, जिसके बाद वह अपने पत्रकार भाई मोहम्मद आसिफ के साथ घर पहुंचीं। घर की हालत देखकर सभी के होश उड़ गए।
चोरी गए सामान में परिवार के मुखिया की बेटी के जन्म प्रमाण पत्र और शैक्षिक दस्तावेज भी शामिल हैं। इन दस्तावेजों के गायब होने से पीड़ित पक्ष को विपक्षियों पर गहरा शक है। पीड़ित ने इस घटना को साजिश बताते हुए आशंका जताई है कि विपक्षी लोग इस चोरी में शामिल हो सकते हैं।
फिलहाल थाना किला पुलिस ने पत्रकार मोहम्मद आसिफ की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।