बरेली:- जिलाधिकारी ने बैंकर्स को निर्देश दिये विशेष अभियान चलाया जाए सभी बैंकर्स जिस गांव में जाना है उसका पहले से रोस्टर बनाकर डोर टू डोर अभियान चलाए।
Live bharat tv news update

जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक विकास भवन के सभागार में आयोजित
बरेली 17 फरवरी, 2020। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक विकास भवन के सभागार में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बैंकर्स की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराये जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए। सभी बैंकर्स जिस गांव में जाना है उसका पहले से रोस्टर बनाकर डोर टू डोर अभियान चलाए। उसकी एक प्रति एलडीएम को उपलब्ध कराये। उन्होंने लक्ष्य को पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बैंकर्स को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिला समूहों की जो सीसीएल की पत्रावलियां लम्बित है उनका शीघ्र ही निस्तारण किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिन बैंकों के पास लम्बित पत्रावली है उसको सूचना डीसी मनरेगा को उपलब्ध करा दें।
इस अवसर पर एलडीएम, डीसी मनरेगा, जिला कृषि अधिकारी सहित बैंकर्स उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट