बरेली कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल, कुत्तों ने नोचकर मार डाला मोर

बरेली। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार सुबह बरेली कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय पक्षी मोर को आवारा कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला। हैरानी की बात यह रही कि कॉलेज परिसर में मौजूद सुरक्षा गार्ड कुत्तों की करतूत देखते रहे, लेकिन किसी ने मोर को बचाने की कोशिश नहीं की।
कॉलेज प्रशासन ने दबाया मामला
मोर की मौत के बाद कॉलेज प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की। आरोप है कि सफाई कर्मचारियों ने बिना वन विभाग को सूचना दिए मोर के शव को कूड़े के ढेर में दफना दिया। जबकि नियम के अनुसार राष्ट्रीय पक्षी के शव को वन विभाग को सूचना देकर सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करना जरूरी होता है।
सुबह 8:30 बजे की घटना
गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे चीफ प्रॉक्टर ऑफिस के सामने अचानक एक मोर आ पहुंचा। तभी आवारा कुत्तों ने उसे घेरकर हमला बोल दिया। कुछ ही मिनटों में मोर की जान चली गई। जब तक लोग मौके पर पहुंचे, सब खत्म हो चुका था।
वन विभाग ने जताई नाराजगी
वन विभाग को जब घटना की जानकारी मिली तो विभागीय अफसर भड़क गए।
डीएफओ दीक्षा भंडारी ने कहा–
“हमें इस मामले की जानकारी नहीं थी। हमारी टीम कॉलेज जाकर जांच करेगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया जाएगा।”