ब्रेकिंग न्यूज

M
खबर जिला बरेली के नवाबगंज तहसील से है। प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा कोरोना वायरस की गंभीरता के मद्देनजर जनहित हेतु अचानक किये इक्कीस दिवसीय लॉक डाउन से सबसे ज्यादा समस्या दूर दराज के क्षेत्रों में गए मजदूर तबके के लोगो को हो रही है।जहां एक तरफ उनको मजदूरी मिलना बंद हुई वहीं घर वापसी के लिए किसी वाहन इत्यादि की व्यवस्था ना होने के कारण पैदल और भूखे प्यासे ही लौटने पर मजबूर हैं।
जनमानस की इस समस्या को ध्यान देते हुए विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार गरीब मजदूर तबके के लोगो को भोजन करा उनके गंतव्य तक पहुचाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने पिथौरागढ़ उझानी बदांयू तक पैदल और लाचार अवस्था में घर लौट रहे चार मजदूरों को अपने घर लाकर उनके मुंह हाथ धुलवाकर उन्हें भोजन करवाया तथा एक जानकर गैस आपूर्ति करने वाले के ट्रक में बैठा कर उनके घर तक पहुचने की व्यवस्था की।
रिपोर्टर. विवेक शर्मा





