
विकास खंड बिथरी चैनपुर में विकास कार्यों के लिए क्षेत्र पंचायत की बैठक मे तीन करोड़ रुपये के प्रस्ताव पास किये गए। बैठक में बीडीसी सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने विकास कार्यों को लेकर चर्चा की साथ ही जनप्रतिनिधि द्वारा क्षेत्र में होने वाली विकास कार्य संबंधी समस्याओं से अवगत कराने को कहा शनिवार को बिथरी चैनपुर ब्लाक परिसर में ब्लाक प्रमुख ब्रजेश कुमारी की अध्यक्षता में बीडीसी सदस्यों और ग्राम प्रधानों की बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बीडीसी सदस्यों और ग्राम प्रधानों की और विकास कार्यों के लिए पेश किए करीब तलीन करोड़ रुपए के प्रस्ताव पास किये गए। प्रस्तावों में दिए गए विकास कार्यों में इंटरलाकिंग, सीसी निर्माण कार्य, खड़ंजा, नाली और प्याऊ सेट समेत अन्य कार्य शामिल हैं। बैठक में बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार,बिथरी चैनपुर विधायक डा. राघवेंद्र शर्मा, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत पटेल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हरेंद्र पटेल शामिल होने पहुंचे। सांसद छत्रपाल गंगवार ने सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि बिथरी ब्लाक में विकास कार्यों में सभी सहयोग करें। इस दौरान बीडीसी सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने अपने गांव में होने वाले कार्यों की चर्चा की। खंड विकास अधिकारी अंजना सिरोही, एडीओ पंचायत शिखर गुप्ता, सचिवः ग्राम प्रधान और बीडीसी मौजूद रहेे ।
रिपोर्ट देवेंद्र पटेल बरेली